जिप सदस्य ने किया दो योजनाओं का शिलान्यास

प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य संतोषी शेखर ने 15वीं वित्त योजना मद से सोमवार को सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 9:50 PM
an image

बरवाडीह. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य संतोषी शेखर ने 15वीं वित्त योजना मद से सोमवार को सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. प्रखंड मुख्यालय के बाजार अंतर्गत खोखा दादा मार्ग से शांति निकेतन पब्लिक स्कूल तक 1.99 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क तथा आदर्श नगर में राम प्रसाद के घर से नंदलाल प्रसाद के घर तक 2.18 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण किया जाना है. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि सरकार के माध्यम से न्यूनतम राशि जिला परिषद सदस्यों को उपलब्ध करायी जा रही है, जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करते हुए छोटी-छोटी योजनाओं का चयन गया है. प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर उसे धरातल पर उतरने का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद, भाजपा उपाध्यक्ष सुनील सिंह, पंसस प्रवीण कुमार, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष मनोज यादव, शुभम दुबे, केशव यादव, विजय यादव, गोपी सिंह, सोनू, शुभम नाथ, प्रमोद ठाकुर, पवन जायसवाल, शंकर राम, सुरेश साव सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version