पर्यावरण की सुरक्षा सभी का दायित्व
लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पौधरोपण किया गया. सर्वप्रथम सातवीं कक्षा की अनीस सोनी के जन्मदिन पर एक बच्ची ने अशोक वृक्ष का पौधा लगाया. दिव्यांग बच्ची नैना वर्मा,कंचन, ललिता उरांव, संगीता, पूजा उरांव, प्रिया भगत, लाइक अकबर ने विद्यालय में पौधरोपण किया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा […]
लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीयकृत मध्य विद्यालय में पौधरोपण किया गया. सर्वप्रथम सातवीं कक्षा की अनीस सोनी के जन्मदिन पर एक बच्ची ने अशोक वृक्ष का पौधा लगाया. दिव्यांग बच्ची नैना वर्मा,कंचन, ललिता उरांव, संगीता, पूजा उरांव, प्रिया भगत, लाइक अकबर ने विद्यालय में पौधरोपण किया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि पर्यावरण असंतुलन के कारण ही जलस्रोत सूखते जा रहे हैं. अत्यधिक गरमी और उमस बढ़ गयी है. गरमी के कारण वर्षा के आगमन का इंतजार किसान कर रहे हैं.
समय से वर्षा नहीं हो रही है. पर्यावरण असंतुलन से कभी वर्षा बेमौसम तो कभी अत्यधिक वर्षा होने से तबाही देखने को मिल रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का दायित्व बनता है. सुंदरलाल बहुगुणा की तरह चिपको आंदोलन या पेड़ो को रक्षाबंधन सूत्र में बांध कर हमें पेड़ो को बचाना है. पेड़ है तो जीवन है. मौके पर भाषण प्रतियोगिता में पूजा उरांव, ललिता उरांव,सरोज उरांव, संगीता कुमारी ने सराहनीय भाषण देकर पर्यावरण बचाने पर बल दिया. कार्यक्रम में किशोर कुमार वर्मा द्वारा सभी बच्चों और शिक्षकों को शपथ ग्रहण करा कर पर्यावरण को बचाने,पेड़ लगाने और उसकी सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी.
इस अवसर पर छात्रों के बीच विश्व पर्यावरण दिवस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. मौके पर शिक्षक रामलगन उरांव, शिक्षिका माला कुमारी,रेखा सोनी, किरण कुमारी, सुनीता लुईसा मिंज, बेबी तब्बसुम, ज्ञानमती देवी, काजल सिन्हा, अजित टोप्पो,माता समिति सदस्य मीणा देवी, सरो देवी,जयमां देवी,गुड़िया देवी, शांति देवी सहित काफी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.