सभी के सहयोग से ही बनेगा ग्रीन लोहरदगा

लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा बीएस कॉलेज मैदान में पौधरोपण किया गया. वन विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ समाहरणालय मैदान से शुरू हुई जो बीएस कॉलेज परिसर पहुंची. मौके पर डीसी विनोद कुमार, डीएफओ विकास उज्जवल, एसडीओ राज महेश्वरम उपस्थित थे. मैराथन दौड़ बीएस कॉलेज परिसर पहुंचने के बाद बीएस कॉलेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2017 8:51 AM
लोहरदगा : विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा बीएस कॉलेज मैदान में पौधरोपण किया गया. वन विभाग द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ समाहरणालय मैदान से शुरू हुई जो बीएस कॉलेज परिसर पहुंची.
मौके पर डीसी विनोद कुमार, डीएफओ विकास उज्जवल, एसडीओ राज महेश्वरम उपस्थित थे. मैराथन दौड़ बीएस कॉलेज परिसर पहुंचने के बाद बीएस कॉलेज परिसर में लगभग 200 पौधा लगाया गया. पौधरोपण डीसी, डीएफओ, एसडीओ ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यहां विभिन्न फलदार एवं अन्य पौधे लगाये गये. मौके पर डीसी ने पौधरोपण कर कहा कि हमें प्रकृति का संरक्षण करना है और इसके लिए पौधरोपण सबसे जरूरी है.
वन विभाग द्वारा इस वर्ष लोहरदगा जिला में ढाई लाख पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी के सहयोग से लोहरदगा को ग्रीन लोहरदगा बनाया जायेगा. वृक्ष लगायें और वृक्ष बचाये तभी हम सब सुखी रह सकते हैं. डीएफओ ने कहा कि वन विभाग पूरे जिले को हरा-भरा बनाने के लिए कृत संकल्प है. जब तक पेड़-पौधे धरती पर हैं तब तक हमलोग खुशहाल हैं. वृक्ष धरती मां के श्रृंगार हैं. हमें वृक्ष लगाने एवं वृक्ष बचाने की जरूरत है.
मौके पर पर्यावरण प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया़ उदघाटन उपायुक्त ने किया. उपायुक्त ने इस प्रदर्शनी की तारीफ की. मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर एसीएफ अशित मुखर्जी,नवीन पटेल, प्रमोद भारती, बीएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य लोहरा उरांव, रेंजर सुरेश टोप्पो सहित वन विभाग के अधिकारी एवं गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version