लोहरदगा : जय श्री राम समिति ने महिला रोगी को खून देकर उसकी जान बचायी. मधुबन टोली निवासी अंशु बाडा को खून की आवश्यकता थी.
इसकी सूचना समिति के सचिन सिंघानिया को मिली, तो समिति के सचिन मित्तल ने एक यूनिट खून देकर उक्त महिला की जान बचायी. मौके पर समिति के सचिन सिंघानिया, मनीष श्रीवास्तव, ओम, नवीन, सोनी, गूंजन वर्मा, हेमंत वर्मा, अभिषेक कुमार, अनूप अग्रवाल, बबलू कुजूर, रोशन कुजूर, ओशियाना कुजूर आदि मौजूद थे.