हादसे में गंभीर रूप से घायल
कुडू (लोहरदगा) : कुडू रांची मुख्य पथ पर नीचे स्टैंड के समीप शादी समारोह से लौट रहे टेंपो एवं पिकप वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खलारी से शादी समारोह में भाग […]
कुडू (लोहरदगा) : कुडू रांची मुख्य पथ पर नीचे स्टैंड के समीप शादी समारोह से लौट रहे टेंपो एवं पिकप वाहन की टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि खलारी से शादी समारोह में भाग लेने के लिए राज कुमार लकड़ा दोबा आया था. शादी के बाद शाम सात बजे टेंपो (जेएच 01 ए क्यू-9518) को पिकप वाहन ने ठोकर मार दी. इससे राज कुमार लकड़ा का एक पैर टूट गया.