जिला टॉपर बनी ओसामा आसमीन
सीबीएसइ 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जिले में नवोदय विद्यालय जोगाना का रहा दबदबालोहरदगा : सीबीएसइ बोर्ड की 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. जिले में इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिला टॉपर बनने का गौरव जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना के विज्ञान संकाय की ओसामा आसमीन पिता […]
सीबीएसइ 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित, जिले में नवोदय विद्यालय जोगाना का रहा दबदबा
लोहरदगा : सीबीएसइ बोर्ड की 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं. जिले में इस बार भी लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिला टॉपर बनने का गौरव जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना के विज्ञान संकाय की ओसामा आसमीन पिता तसमीन अहमद को प्राप्त हुआ. जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में कुल 95 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 88 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए.
जिला टॉपर बनी ओसामा आसमीन ने 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कला संकाय के टॉपर भानू प्रताप प्रधान पिता रंगलाल प्रधान को 91.2 प्रतिशत अंक मिले. वाणिज्य संकाय के टॉपर रंजीत बाड़ा पिता बंधना बाड़ा को 83.2 प्रतिशत अंक मिले.
डीएवी में 67 विद्यार्थियों ने विज्ञान संकाय की परीक्षा दी, जिसमें 58 विद्यार्थी सफल हुए. इसमें 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से और 19 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. विद्यालय में ज्योति प्रजापति पिता धनेश राम प्रजापति ने 85.6 प्रतिशत अंक ला कर विद्यालय टॉपर रही.
विद्यालय के सेकेंड टॉपर अरुण कुमार पिता प्रभु दयाल साहू ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. विद्यालय के तृतीय टॉपर शन्ना कुरेशी पिता प्रो.कुदूस कुरैशी ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. इसके अलावा आदित्य कुमार मिश्र पिता रमेश कुमार मिश्र को 79 प्रतिशत, सुभम कुमार केशरी पिता विनय कुमार को 78 प्रतिशत अंक मिले.
जीटीपीएस में कुल 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 5 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए. पूजा कुमारी पिता पंकज अग्रवाल ने 62.4 प्रतिशत, ऋचा सिंह पिता राणा प्रदूमन सिंह ने 60.4 प्रतिशत, काजल सिंह पिता नीरज सिंह को 58.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. कला संकाय में निशांत सिंह पिता नीरज सिंह ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया.