पौधा लगाना ही नहीं, उसकी देखभाल भी जरूरी : सुप्रिया
लोहरदगा : हिंडाल्को कंपनी द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने को लेकर विभिन्न खनन क्षेत्र सेरेंगदाग, बगड़ू, पाखर, गुरदारी, अमतीपानी, कुजाम में पौधरोपण एवं जन जागृति अभियान शुरू हुआ़ इसका शुभारंभ महिला मंडल के सदस्यों ने फलदार पौधरोपण कर किया. इसके बाद तय समय में प्रत्येक खनन क्षेत्र के खान प्रबंधक, ग्रामीण विकास अधिकारी एवं कर्मचारी […]
लोहरदगा : हिंडाल्को कंपनी द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने को लेकर विभिन्न खनन क्षेत्र सेरेंगदाग, बगड़ू, पाखर, गुरदारी, अमतीपानी, कुजाम में पौधरोपण एवं जन जागृति अभियान शुरू हुआ़ इसका शुभारंभ महिला मंडल के सदस्यों ने फलदार पौधरोपण कर किया. इसके बाद तय समय में प्रत्येक खनन क्षेत्र के खान प्रबंधक, ग्रामीण विकास अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पौधरोपण के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. पर्यावरण बचाने को लेकर ग्रामीण विकास विभाग हिंडाल्को द्वारा जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक करने की योजना है़
जिससे वृक्षों को अधिक से अधिक बचाया जा सके. प्रत्येक खनन क्षेत्र में 80 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य इस वर्ष रखा गया है. यह कार्य खनन क्षेत्रों में कार्य करनेवाले एवं जन सेवा ट्रस्ट के लोगों द्वारा पूरा किया जायेगा. मौके पर सुप्रिया परिदा ने कहा कि हमें केवल पौधा लगाना ही नहीं अपितु अपने संतान की तरह इन लगाये गये पौधों की देखभाल भी करनी है. उन्होंने कहा कि महिलाएं पर्यावरण बचाने का संकल्प लें और जंगल को अधिक से अधिक बचा कर पर्यावरण को संतुलित रखने में पूरा योगदान दें.
उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ बच्चों को पर्यावरण की जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है़ इसका शुभारंभ 15 जून के बाद होगा. इस कार्यक्रम के तहत तीन से छह वर्ष तथा सात से 15 वर्ष के बच्चों को ग्रुप में बांट कर चित्रकला प्रतियोगिता करायी जायेगी़ बच्चों को अपना ज्ञान निखारने का मौका दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों को प्रश्नोत्तरी के माध्यम से पर्यावरण के संबंध में जानकारी दी जायेगी. प्रतियोगिता में बेहतर करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.