यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है

कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के लावांगाई में शिव मंदिर जीणोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार शाम भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां अंबे जागरण ग्रुप के कलाकारों ने श्रद्धालुओं को रात भर भक्ति गीतों पर झुमने को विवश कर दिया. भक्ति जागरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुदर्शन भगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 9:04 AM
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के लावांगाई में शिव मंदिर जीणोद्धार सह प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार शाम भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मां अंबे जागरण ग्रुप के कलाकारों ने श्रद्धालुओं को रात भर भक्ति गीतों पर झुमने को विवश कर दिया.
भक्ति जागरण समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि शिव की कृपा अपरमपार है़ एकजुट होकर जिस प्रकार मंदिर का निर्माण कराया गया इसी प्रकार जिले के विकास के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है. जिले को विकसित जिला बनाने के लिए प्रयास जारी है.
सभी को सहयोग करने की जरूरत है. विशुनपुर के पूर्व विधायक रमेश उरांव ने गीत गाकर अपना संबोधन शुरू किया़ उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होने की जरूरत है. इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों ने दीप जला कर भक्ति जागरण का शुभारंभ किया. मां अंबे ग्रुप के कलाकार कुड़ू के बड़की चापी निवासी धनेश कुमार ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कलाकार मिंटु पंडित, बीनाश्री, रांची की स्वीटी राज ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत पेश किया. आशिष दयावान, दारा सतनामी, सुनील, प्रकाश राज ने रात भर समा बांधे रखा.
भक्ति जागरण सुबह चार बजे तक चला. इसे सफल बनाने में दुखहरण साहू, कपिंद्र महतो, सुरेश ठाकुर, रामब्रत साहू, रामखेलावन साहू, बैजनाथ प्रसाद, अनुज, शयाम किशोर प्रसाद, मुखिया ललिता देवी, पंसस उमा देवी, ब्रजकिशोर साहू, बालमोहन साहू, अनिता देवी, सविता देवी, धीरेंद्र महतो, रणधीर शर्मा, हरिचंद साहू, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद, शशि साहू, सुदामा प्रसाद, शुभम मोदी, जयश्री राम समिति के जिलाध्यक्ष कन्हैया करूवा, पवन तिग्गा, अजय सोनी, बजरंग करूवा, पशुपति पारस, केतन, नागेंद्र प्रसाद, शिबू, चंद्रमोहन प्रसाद समेत कई का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version