सीओ ने लैम्पस गोदाम का निरीक्षण किया

किस्को : अंचल अधिकारी विशाल दीप खलखो द्वारा किस्को थाना के समीप स्थित लैम्पस गोदाम एवं खरकी के सेमरडीह में स्थित लैम्पस गोदाम में उपलब्ध धान का भौतिक सत्यापन किया. इस क्रम में किस्को थाना के बगल में स्थित लैम्पस को बंद देख सीओ भड़क उठे. लैम्पस गोदाम बंद रहने के कारण अंचल अधिकारी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 8:29 AM
किस्को : अंचल अधिकारी विशाल दीप खलखो द्वारा किस्को थाना के समीप स्थित लैम्पस गोदाम एवं खरकी के सेमरडीह में स्थित लैम्पस गोदाम में उपलब्ध धान का भौतिक सत्यापन किया.
इस क्रम में किस्को थाना के बगल में स्थित लैम्पस को बंद देख सीओ भड़क उठे. लैम्पस गोदाम बंद रहने के कारण अंचल अधिकारी को घंटों बाहर इंतजार करना पड़ा. इसके बाद गोदाम की चाबी मंगाकर खुलवाया गया. इससे पूर्व में भी अंचलाधिकारी विशालदीप खलखो के द्वारा किस्को गोदाम का निरीक्षण के दौरान दो बार बंद पाया गया था. भौतिक सत्यापन के दौरान पाया गया कि किस्को लैंपस में 80 क्विंटल एवं खरकी लैम्पस में 100 क्विंटल धान है.
ज्ञात हो कि धान क्रय एजेंसी इनसीएमएल के द्वारा किया गया था. किस्को लैम्पस अध्यक्ष जतरु उरांव ने बताया कि धान क्रय एजेंसी द्वारा गोदाम खाली नहीं किए जाने के कारण बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है जिसके कारण किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एतराम भगत, मनीर अंसारी आदि मौजूद थे.