किशोर वर्मा के सुझाव झारखंड के बजट में शामिल
लोहरदगा. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 बजट गठन के संबंध में दिये गये सुझावों को झारखंड सरकार ने बजट 2017-18 में समावेश किया है. इसकी जानकारी विकास आयुक्त अमित खरे ने अर्द्धसरकारी पत्र के माध्यम से श्री वर्मा को दी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके […]
लोहरदगा. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक किशोर कुमार वर्मा के द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 बजट गठन के संबंध में दिये गये सुझावों को झारखंड सरकार ने बजट 2017-18 में समावेश किया है. इसकी जानकारी विकास आयुक्त अमित खरे ने अर्द्धसरकारी पत्र के माध्यम से श्री वर्मा को दी है.
उन्होंने पत्र में लिखा है कि आपके महत्वपूर्ण सुझाव राज्य के सर्वांगीण एवं तीव्र विकास की भावना को ध्यान में रखकर बजट में समावेश किया गया है. उन्होने श्री वर्मा को मुख्यमंत्री के बजट भाषण की प्रति भी भेजी है. ज्ञात हो कि किशोर कुमार वर्मा मध्य विद्यालय पावरगंज के प्रधानाध्यापक हैं और इन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. गुमला में आयोजित बजट पूर्व संगोष्ठी में बतौर शिक्षाविद् श्री वर्मा को लोहरदगा जिला प्रशासन ने भेजा था.