संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें

निर्देश. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीसी ने कहा लोहरदगा : स्वास्थ्य विभाग की बैठक डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें. जब स्वास्थ्य केंद्रों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है तो संस्थागत प्रसव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 9:14 AM
निर्देश. स्वास्थ्य विभाग की बैठक में डीसी ने कहा
लोहरदगा : स्वास्थ्य विभाग की बैठक डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें. जब स्वास्थ्य केंद्रों में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है तो संस्थागत प्रसव में बढ़ोत्तरी क्यों नहीं हो रही है.
चिकित्सकों ने उपायुक्त को बताने का प्रयास किया कि कुछ लोग सदर अस्पताल या फिर दूसरे जिलों में जाकर प्रसव करा लेते हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि जहां कहीं भी संस्थागत प्रसव लोग कराये आप इसका डाटा रखें. स्वास्थ्य विभाग को हमेशा अप टू डेट रहने की जरूरत है. बैठक में बताया गया कि लोहरदगा जिला में संस्थागत प्रसव का लक्ष्य 1165 था इसमें उपलब्धि 867 हुई है जो 74 प्रतिशत है.
इसी तरह भंडरा में लक्ष्य 178, उपलब्धि 133 अर्थात 75 प्रतिशत, किस्को में लक्ष्य 189 उपलब्धि 125 यानि 66 प्रतिशत, कुड़ू 276, उपलब्धि 196 अर्थात 70 प्रतिशत, लोहरदगा प्रखंड 318, उपलब्धि 301 अर्थात 95 प्रतिशत, सेन्हा लक्ष्य 203, उपलब्धि 115, 57 प्रतिशत है. डीसी ने अन्य कई निर्देश भी दिये. मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ चौधरी, डॉ सुनिल मिंज,डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसइ रेणुका तिग्गा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, नवा बिहान जिला साक्षरता समिति के सचिव, सभी प्रखंडों के सीडीपीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version