55 शौचालय लाभुकों को मिला चेक
बंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 55 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर को प्रथम किस्त का चेक वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी मुरली यादव व नगर प्रबंधक शाहिद हसन की उपस्थिति में सभी लाभुकों को 6000–6000 रुपये का चेक दिया गया. इस मौके पर […]
बंशीधर नगर : नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा ग्राम में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 55 लाभुकों के बीच शौचालय निर्माण को लेकर को प्रथम किस्त का चेक वितरण किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी मुरली यादव व नगर प्रबंधक शाहिद हसन की उपस्थिति में सभी लाभुकों को 6000–6000 रुपये का चेक दिया गया. इस मौके पर उपस्थित लाभुकों को जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी व नगर प्रबंधक ने बताया कि सरकार का उद्देश्य सभी घरों में शौचालय निर्माण कराना है. केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी को शौचालय निर्माण कराकर खुले में शौच से मुक्त कराना है.
उन्होंने सभी लाभुकों से अपील किया कि शौचालय निर्माण सात दिन के अंदर पूरा करें, ताकि दूसरे किस्त की राशि भुगतान किया जा सके. उन्होंने लाभुकों से समय अवधि के अंदर शौचालय निर्माण नहीं किये जाने के मामले पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुक्तेश्वर पांडेय, नगर प्रबंधक उत्तम प्रकाश कुजूर, नगर पंचायत के फिल्ड कार्यकर्ता निर्मल प्रताप देव, कौशल पाल, राकेश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.