गिरोह के तीन सदस्य पकड़ाये, सरगना फरार
दो साल के अंदर 25 मोटरसाइकिल व अन्य चार पहिया वाहनों की हुई चोरी कुड़ू(लोहरदगा) : कुड़ू थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से चार पहिया वाहनों की चोरी व वाहनों को रांची समेत अन्य स्थानों में बेचने वाले चोरों के एक गिरोह को कुड़ू पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरोह के […]
दो साल के अंदर 25 मोटरसाइकिल व अन्य चार पहिया वाहनों की हुई चोरी
कुड़ू(लोहरदगा) : कुड़ू थाना क्षेत्र के शहरी क्षेत्र से चार पहिया वाहनों की चोरी व वाहनों को रांची समेत अन्य स्थानों में बेचने वाले चोरों के एक गिरोह को कुड़ू पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की है. गिरोह के तीन चोरों को लोहरदगा जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि पिछले एक साल से कुड़ू थाना से एक किलोमीटर दूर शहरी क्षेत्र में घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों सहित अन्य बड़े वाहनों की लगातार चोरी हो रही थी. कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू को सूचना मिली कि यह गिरोह कुड़ू से संचालित होता है. सूचना के आधार पर पुलिस ने कुड़ू निवासी कबीर शाह के पुत्र अबू शाह को हिरासत में लिया. पूछताछ में अबू शाह ने बताया कि कुड़ू निवासी मुमताज अंसारी का पिकअप वाहन घर के बाहर खड़ा था.
पिकअप वाहन को 11 नवंबर 2016 को कुड़ू के दो चोरों की मदद से रात में धकेल कर सड़क पर लाया गया और उसे स्टार्ट कर रांची ले गये. वाहन को रांची के दो लोगों को बेच दिया गया. उसने पुलिस को बताया कि कुड़ू के दो चोरों के साथ रहकर इस धंधे में आया.
इस बीच रांची के कांके थाना क्षेत्र के सुंदर नगर निवासी दीपक यादव एवं झिरगा टोली निवासी सोनू करमाली से दोस्ती हुई. कुड़ू से वाहन चोरी करने के बाद वे लोग वाहन उन दोनों को बेचते थे. पुलिस ने कांके थाना की मदद से दीपक यादव एवं सोनू करमाली को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है. गिरोह के बाकी चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. सरगना फरार बताया जा रहा है. चोरों को पकड़ने में कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू , बीके दीक्षित व पुलिस जवानों का अहम योगदान रहा है .
बड़ी संख्या में हुई है वाहनों की चोरी : कुड़ू से दो दर्जन मोटरसाइकिल , पांच टेम्पो , दो ट्रक , चार बोलेरो समेत दो मालवाहक वाहन चोरी हो चुका है. चोरी थाना क्षेत्र से पिछले दो वर्ष के भीतर 25 मोटरसाइकिल, चार बोलेरो, दो बारह पहिया ट्रक, पांच टेंपो समेत दो मालवाहक वाहन चोरी हो चुका है . चोरी किये गये वाहनोंं मे एक बोलेरो हजारीबाग के इचाक में मिली थी. बाकी मोटरसाइकिल व ट्रक का पता नहीं चला है . पुलिस इसकी तलाश में है.