सीआरपीएफ कैंप में राजयोग का आयोजन
लोहरदगा : प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय द्वारा सीआरपीएफ 158 बटालियन में राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार एवं इंस्पेक्टर बीके सिंह ने किया. मौके पर बीके मंजू बहन ने संस्था का परिचय देते हुए इसकी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी […]
लोहरदगा : प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय द्वारा सीआरपीएफ 158 बटालियन में राजयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी कमांडेंट अमरेंद्र कुमार एवं इंस्पेक्टर बीके सिंह ने किया.
मौके पर बीके मंजू बहन ने संस्था का परिचय देते हुए इसकी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी तथा राजयोग से जीवन को सुखमय कैसे बनाया जायेगा. इस विषय पर प्रकाश डाला. बीके आशा बहन ने राजयोग के अभ्यास द्वारा गहन शांति की अनुभूति करायी. मौके पर बीके रंजीत, बीके निर्मला, बीके अंजू, बीके बबली सहित बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.