10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेड़ गिरा, दो घायल

कुड़ू में आंधी-पानी का कहर जीमा के समीप एक घंटे सड़क जाम कुड़ू (लोहरदगा) : कुड़ू थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद आयी आंधी-पानी ने जम कर कहर ढाया. कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर गुरुकुल अकादमी पब्लिक स्कूल के समीप टेंपो पर आम की डाली गिरने से टेंपो पर सवार दो लोग घायल हो गये, जबकि […]

कुड़ू में आंधी-पानी का कहर
जीमा के समीप एक घंटे सड़क जाम
कुड़ू (लोहरदगा) : कुड़ू थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद आयी आंधी-पानी ने जम कर कहर ढाया. कुड़ू-लोहरदगा मुख्य पथ पर गुरुकुल अकादमी पब्लिक स्कूल के समीप टेंपो पर आम की डाली गिरने से टेंपो पर सवार दो लोग घायल हो गये, जबकि इसी सड़क पर जीमा चौक के समीप पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया. इसके अलावा कई क्षेत्रों में आंधी-पानी से भारी नुकसान हुआ है.
दोनों घायलों का इलाज कुड़ू सामुदायिक केंद्र में चल रहा है. बताया जाता है कि कुड़ू से एस्बेस्टस सीट लोड कर टेंपो नंबर JH 08 B 6471 प्रखंड के लावांगाई जा रहा था. इसी बीच अचानक ब्लॉक मोड़ के आगे गुरुकुल अकादमी के समीप तेज आंधी-पानी शुरू हो गया. टेंपो चालक ने सोचा कि टेंपो को किनारे खड़ा कर देते हैं. जैसे ही टेंपो खड़ा किया. आम की मोटी डाली टेंपो पर गिरा.
इससे टेम्पो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टेंपो में सवार चालक लावागाई निवासी सहाशन अंसारी एंव एक ग्रामीण आनंद कुमार घायल हो गये. दोनों को ग्रामीणों ने कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है. पेड़ की डाली गिरने से रोड जाम हो गया. दूसरी तरफ कुड़ू – लोहरदगा मुख्य पथ पर जीमा चौक के समीप आम का पेड़ गिरने से रोड जाम हो गया . दोनों स्थानों पर सड़क जाम होने से आवागमन ठप हो गया. सूचना पाकर कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची एंव सड़क जाम हटाते हुए आवागमन प्रारंभ कराया . एक घंटे की सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी थी.
सड़क किनारे खड़े टेंपो पर पेड़ गिरने से दो ग्रामीणों के घायल होने की सूचना पाकर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद मौके पर पहुंचे व घायलों को इलाज के लिए कुड़ू भेजा. साथ ही सड़क जाम हटाने मे ग्रामीणों की मदद की. जाम हटाने मे परमेश्वर ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, संजय चौधरी समेत कई ने कुड़ू पुलिस की मदद की. इसके अलावा भी कई क्षेत्रों मे पेड़ गिरने की सूचना है. आंधी – पानी के बाद विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें