इंटर कला में विद्यार्थियों का बेहतर प्रदर्शन
लोहरदगा : झारखंड अद्यिविद परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर कॉलेज किस्को की छात्रा अनिता कुमारी जिला टॉपर रही. दूसरे स्थान पर बीएस कॉलेज की शालिनी कुमारी रही. तृतीय स्थान पर उर्सुलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा ओनिमा तिग्गा रही. चौथे स्थान पर इंटर कॉलेज […]
लोहरदगा : झारखंड अद्यिविद परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. इंटर कॉलेज किस्को की छात्रा अनिता कुमारी जिला टॉपर रही.
दूसरे स्थान पर बीएस कॉलेज की शालिनी कुमारी रही. तृतीय स्थान पर उर्सुलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा ओनिमा तिग्गा रही. चौथे स्थान पर इंटर कॉलेज की छात्रा नीता कुमारी, पांचवे स्थान पर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय भंडरा की छात्रा संजू कुमारी तथा छठे स्थान पर उर्सुलाईन कॉन्वेंट हाई स्कूल की छात्रा प्रज्ञा टोप्पो रही. इंटरमीडिएट कला की परीक्षा में अन्य विद्यार्थियों ने भी अन्य विद्यार्थियों ने भी बेहत्तर प्रदर्शन किया. इनमें प्रियंका कुमारी, सैलजा खलखो, रेश्मी एक्का, प्रेममुनी कच्छप, काजल कुमारी, सिबंती तिग्गा, रोशनी उरांव, निशा कुमारी, गुलनाज फातिमा, सुजिता कुजूर, समरा अख्तर, नाहिद सब्बा, तरन्नुम खातन, शाहरूख खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.