अफवाह फैलानेवालों पर होगी त्वरित कार्रवाई
कुड़ू (लोहरदगा) : ईद व रथयात्रा को लेकर गुरुवार को कुड़ू थाना परिसर में सीओ रवीश राज सिंह की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने कहा कि इन त्योहार और उत्सव को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के बंदोबस्त किया जायेगा. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया […]
कुड़ू (लोहरदगा) : ईद व रथयात्रा को लेकर गुरुवार को कुड़ू थाना परिसर में सीओ रवीश राज सिंह की अध्यक्षता शांति समिति की बैठक हुई. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने कहा कि इन त्योहार और उत्सव को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के बंदोबस्त किया जायेगा. अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले ग्रुप के एडमिन समेत किसी तरह की भ्रामक स्थिति पैदा करने वालों पर कार्रवाई होगी. रथयात्रा के मौके पर मेला टांड़ व पूजा स्थल पर पुलिस जवान तैनात रहेंगे. संदिग्ध स्थानों और लोगों पर विशेष नजर होगी.
शांति समिति की बैठक में प्रखंड प्रमुख परिबा मुंडा, उपप्रमुख खालिद हुसैन , बीस सुत्री अध्यक्ष सुदामा प्रसाद, उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद , बीडीओ संतोष कुमार, सीओ रविश राज सिंह, थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुलामी होरो, कनीय अभियंता रोहित भगत, मुरली मनोहर प्रसाद, पंसस उमा देवी, अंजनि देवी, अनुप मुंडा, किरण उरांव, खुर्शीद खान, नवीन कुमार टिंकू, ओमप्रकाश भारती, धीरज प्रसाद, गंगा प्रसाद, अभिषेक कुमार, अखिलेश सिंह, दुखहरण साहू, असलम, नवेज खान, सलीम पांडू, होप संस्था से मनोरमा एक्का, वीरेंद्र प्रसाद, कुड़ू थाना के बीके दीक्षित, संजय कुमार, क्रिस्टोफर तिर्की, एलएन यादव, कृष्णा कुमार मौजूद थे.