चिकित्सकों ने किया कूल्हे का सफल ऑपरेशन

लोहरदगा : जिले में पहली बार हिप का सफल आपरेशन किया गया. गौतम नर्सिंग होम में रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक सर्जन एस शंकर व गौतम नर्सिंग होम की टीम द्वारा आपरेशन किया गया. चिकित्सक एस शंकर ने बताया कि कुडू प्रखंड के सुकुमार निवासी राधाकृष्ण सिंह (72 वर्ष) का हिप छह माह पूर्व गिरने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 10:04 AM
लोहरदगा : जिले में पहली बार हिप का सफल आपरेशन किया गया. गौतम नर्सिंग होम में रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक सर्जन एस शंकर व गौतम नर्सिंग होम की टीम द्वारा आपरेशन किया गया. चिकित्सक एस शंकर ने बताया कि कुडू प्रखंड के सुकुमार निवासी राधाकृष्ण सिंह (72 वर्ष) का हिप छह माह पूर्व गिरने से टूट गया था. श्री सिंह द्वारा इसका इलाज कई स्थानों पर कराया गया लेकिन जब वह ठीक नहीं हुए तो कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत के पहल पर उनका ऑपरेशन इस नर्सिंग होम में किया गया. यह ऑपरेशन मामूली खर्च में किया गया. ऑपरेशन की सारी तैयारी नर्सिंग होम के संचालक पवन गौतम और अनिल कुमार द्वारा किया गया.

Next Article

Exit mobile version