एक किलो अफीम के साथ तीन गिरफ्तार

सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो कोयल नदी के पास से पुलिस ने तीन युवकों को लगभग एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया. सेन्हा थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी आशिष कुमार महली ने बताया कि एसपी कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:05 AM
सेन्हा-लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो कोयल नदी के पास से पुलिस ने तीन युवकों को लगभग एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया. सेन्हा थाना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी आशिष कुमार महली ने बताया कि एसपी कार्तिक एस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला से कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर घाघरा-लोहरदगा होते हुए बेचने के लिए रांची जानेवाले हैं. गुप्त सूचना के आधार पर एसपी कार्तिक एस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आशीष कुमार महली के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. छापामारी दल में सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव एवं दल के सदस्य शामिल थे. छापामारी दल द्वारा सिठियो कोयल नदी के पास अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले के ऊपर निगरानी रखी गयी.
इसी बीच धोबनी खपरा टोली घाघरा निवासी बालेश्वर उरांव, गुटुवा परसा टोली घाघरा के सुधीर उरांव, सहिजाना निवासी जगजीवन उरांव इस रास्ते से लगभग शाम सात बजे रांची की ओर जा रहे थे. इसी बीच छापामारी दल द्वारा इन युवकों को रोका गया. जांच करने पर बालेश्वर उरांव के पास से एक किलो अफीम पाया गया. पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अफीम को रांची ले जा रहे थे. बरामद अफीम की कीमत बाजार में लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस तीनों युवकों को सेन्हा थाना लाकर उनसे गहन पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version