अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मना

लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन में नशीले पदार्थ का दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे द्वारा जवानों को नशामुक्ति एवं उनके रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.उन्होंने कहा कि समाज में नशा की लत किस प्रकार बढ़ रही है. इससे हमारा शारीरिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:05 AM
लोहरदगा : सीआरपीएफ 158 बटालियन में नशीले पदार्थ का दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे द्वारा जवानों को नशामुक्ति एवं उनके रोकथाम के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.उन्होंने कहा कि समाज में नशा की लत किस प्रकार बढ़ रही है. इससे हमारा शारीरिक, मानसिक तथा आर्थिक नुकसान होता है.
नशा से हमलोग किस प्रकार अपना बचाव कर अपने बरबाद होते परिवार को बचा सकते हैं इससे संबंधित बातों को एवं कुछ अनुभव को बयान किये. मौके पर सीआरपीएफ 158 बटालियन के द्वितीय कमांडेंट आरबी फिलिप ने कहा कि कठिन ड्यूटी एवं विशेष परिस्थितियों में रहने के कारण बढ़ते मानसिक तनाव, घरेलू समस्या, टेंशन को इस प्रकार के पिंड से छुटकारा पाने के लिए नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं. उन्होंने कहा कि आज से सभी जवान निश्चय करेंगे कि हम किसी नशीले पदार्थ का न ही सेवन करेंगे और न ही इस व्यापार को बढ़ावा देंगे. मौके पर उप कमांडेंट सुरेंद्र उरांव, डॉ केएम सिन्हा सहित सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version