12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजेदारों के लिए अल्लाह का तोहफा है ईद : मौलाना मुख्तार

ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ मनायी गयी ईद ठेठइटांगर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. ठेठइटांगर स्थित जामा मसजिद में मौलाना मुख्तार ने ईद की नमाज अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे […]

ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह के साथ मनायी गयी ईद
ठेठइटांगर : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया. ठेठइटांगर स्थित जामा मसजिद में मौलाना मुख्तार ने ईद की नमाज अदा करायी तथा खुतबा पढ़ा. ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. ईद की नमाज के बाद लोग कब्रिस्तान भी गये, जहां फातिहा पढ़ी तथा अमन-चैन की दुआ की.
नमाज के दौरान मौलाना मुख्तार ने अपने तकरीर में कहा कि रोजेदारों के लिए अल्लाह का तोहफा है ईद का त्योहार. ईद खुशियां मनाने का दिन है.मौलाना मुख्तार ने कहा कि जिसने अल्लाह के हुक्म को माना और पूरे महीने रोजे रखा, उसके लिये ईद का दिन काफी मसर्रत का दिन होता है. ईद हमें भाईचारगी एवं प्रेम का संदेश भी देता है. ईद की खुशियों में बेबस, लाचार व मजबूर लोगों काे भी शामिल करना चाहिए. ईद की खुशियों में सभी की भागीदारी बराबर की होनी चाहिए.
कुरडेग
कुरडेग स्थित रजा मसजिद में ईद की नमाज सामूहिक रूप से अदा की गयी. इमाम हसनैन रजा ने ईद की नमाज अदा करायी. कुरडेग, किनकेल, घाघमुंडा, नवाटोली व चापाडांड़ आदि गांव के लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
कोलेबिरा
कोलेबिरा प्रखंड क्षेत्र में ईद -उल-फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जामा मसजिद में मौलाना अजमल ने ईद की नमाज अदा करायी गयी. नवाटोली स्थित ईदगाह में भी सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी.
साथ ही लोग एक-दूसरे घर जाकर सेवईयों का भी आनंद उठाया. प्रखंड के लसिया एवं बोबटोली में भी ईद का पर्व मनाया गया.
बानो:बानो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में ईद का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया गया. बानो मसजिद एवं गौसिया मसजिद सहित अन्य क्षेत्रों की मसजिदोें में सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा की गयी. लताकेल, हाटिांगहोड़े व गिरदा आदि क्षेत्र में भी ईद का त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें