लोहरदगा : प्रखंड क्षेत्र में ईद उल फित्र का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कैरो ईदगाह में कैरो उतका, गजनी, नरौली सहित आसपास के गांवों के लोग शामिल हुए. और सामूहिक रूप से नमाज अदा की. इधर हनहट, गराडीह, नगजुआ, चरिमा सहित अन्य गांवों में भी ईद की नमाज अदा की गयी. कैरो ईदगाह में अब्दुल हफीज द्वारा ईद की नमाज अदा करायी गयी.
ईद को लेकर पूरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते देखे गये. रात तक ईद मिलन होता रहा. एक दूसरे के घरों में लोग पहुंचकर लोग मुबारकबाद दी. ईद की नमाज के बाद सामूहिक सेवईयों का लोगों ने लुत्फ उठाया. मौके पर थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, शरद कुमार विद्यार्थी, खलील अंसारी, शमीद अंसारी, नईम अंसारी, मुर्शीद आलम, अली रजा अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, मुंतजीर अंसारी, अमीरूदीन अंसारी, मोजाहीर अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.