धूमधाम से मनाया गया ईद का त्योहार

लोहरदगा : जिले में ईद का त्योहार उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईद की पहली नमाज ईदगाह में सुबह नौ बजे जामा मसजिद के इमाम के द्वारा अदा करायी गयी. नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोग ईदगाह के पास इकट‍्ठा होने लगे थे. ईदगाह मैदान में ईद की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2017 11:06 AM
लोहरदगा : जिले में ईद का त्योहार उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया. ईद की पहली नमाज ईदगाह में सुबह नौ बजे जामा मसजिद के इमाम के द्वारा अदा करायी गयी. नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही लोग ईदगाह के पास इकट‍्ठा होने लगे थे. ईदगाह मैदान में ईद की नमाज पढ़ने वाले नमाजियों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद अंजुमन इस्लामिया द्वारा निर्धारित समय के अनुसार विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. जगह जगह ईद मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया. ईद की नमाज के समय आसमान खुला रहा.
मौसम ने भी ईद का त्योहार मनाने में साथ दिया. खुशनुमा मौसम के कारण ईद की नमाज पढ़ने में नमाजियों को सहूलियत हुई. अंजुमन इसलामिया द्वारा ईद के मौके पर ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. ईदगाह पहुंचे अंजुमन के ओहदेदारों द्वारा नमाजियों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गयी. लोगों ने देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ मांगी. विधायक सुखदेव भगत शहरी क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से मिले एवं ईद की मुबारकबाद दी. विधायक श्री भगत किस्को भी गये जहां लोगों के साथ ईद की खुशियां बांटी. विधायक सुखदेव भगत अन्य प्रखंडों में भी पहुंचकर लोगों से मिले एवं ईद का मुबारकबाद लोगों को दी. ईद के त्योहार में विशेष उत्साह बच्चों में देखा गया. बच्चे खास उत्साहित नजर आ रहे थे. सुबह से ही बच्चे नहा-धोकर ईदगाह के पास पहुंचे और नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले लगकर ईद की मुबारक बाद दी.
ईदगाह मैदान में मेला सा दृश्य था जहां महिलाएं एवं बच्चों ने पहुंचकर खरीदारी की. त्योहार को लेकर बच्चे उत्साहित थे. ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. विशेष रूप से ईदगाह मैदान के समीप पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा हर मस्जिदों के पास पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सदर सीओ अनुराग तिवारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयार थे.

Next Article

Exit mobile version