मॉनसून से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद

लोहरदगा : जिले के किसान खेती के कार्य में जुट गये हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों की जुताई शुरू कर दिये हैं. इस वर्ष अच्छी माॅनसून होने की उम्मीद में किसान अपने खेतों में बिचड़े की तैयारी करने में लगे हैं. बारिश से खेतों में नमी होने के कारण खेतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2017 10:17 AM
लोहरदगा : जिले के किसान खेती के कार्य में जुट गये हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों की जुताई शुरू कर दिये हैं. इस वर्ष अच्छी माॅनसून होने की उम्मीद में किसान अपने खेतों में बिचड़े की तैयारी करने में लगे हैं. बारिश से खेतों में नमी होने के कारण खेतों की जुताई में भी किसानों को सुविधा हो रही है. किसान अहले सुबह हल-बैल और ट्रैक्टर लेकर खेतों पर पहुंच रहे हैं. अच्छी बारिश की आस में किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है.
किसान अपने खेतों में बिचड़ा लगा चुके हैं. अब मक्का, मूंगफली सहित अन्य खेती लगाने में जुटे हैं. हल्की बारिश के कारण लोगों को बुआई में परेशानी नहीं हो रही है. किसान इस बारिश को खेती के लिए उपर्युक्त मान रहे हैं. मॉनसून की वर्षा के बाद नदी-नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया है़ इसके कारण जलस्तर उपर आ गया है. लोगों को अब पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है. शहरी क्षेत्र में चार महीनों से लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान थे़ उन्हें अब पीने की पानी की समस्या से जूझना नहीं पड़ रहा है.
शंख तथा कोयल नदी में जलस्तर उपर आने के बाद जलापूर्ति पाइप ठीक कर लिया गया है. अब रोजाना लोगों को पीने की पानी मिल रही है़ इधर गो पालक किसान जो अपने मवेशियों को पानी पिलाने सहित अन्य कामों के लिए परेशान थे अब उन्हें भी वर्षा के बाद इस परेशानी से निजात मिली है. किसानों का कहना है कि यदि इसी प्रकार वर्षा होती रही तो न तो धनरोपनी में परेशानी होगी और न ही टांड़ की खेती बर्बाद होगी. कुछ किसानों का तो यह भी कहना है कि माॅनसून की वर्षा कई वर्षो बाद इस तरह से हो रही है़ इसमें धान की खेती एवं टांड़ की खेती दोनो होने की संभावना है. किसानों को इस वर्ष अच्छे उत्पादन की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version