अस्पताल गेट के सामने पड़े कचरे से परेशानी
लोहरदगा : सदर अस्पताल गेट के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है. मुख्य गेट के समीप लगाया गया डस्टबीन भर गया है. डस्टबीन के बाहर कचरों की ढेर लग गयी है जहां कुत्ता, सूअर पहुंच कर कचरे को और फैला देने का काम कर रहे हैं. लोगों को सदर अस्पताल घुसने में भी परेशानी […]
लोहरदगा : सदर अस्पताल गेट के समीप कचरे का अंबार लगा हुआ है. मुख्य गेट के समीप लगाया गया डस्टबीन भर गया है. डस्टबीन के बाहर कचरों की ढेर लग गयी है जहां कुत्ता, सूअर पहुंच कर कचरे को और फैला देने का काम कर रहे हैं. लोगों को सदर अस्पताल घुसने में भी परेशानी हो रही है, लेकिन आम लोगों सहित मरीजों की परेशानी को देखनेवाला कोई नहीं है. नगर परिषद द्वारा कचरे के ढेर को हटाया नहीं जा रहा है, जिसके कारण यहां दुर्गंध से लोगो का जीना दूभर हो गया है. जनप्रतिनिधि भी शहर की साफ सफाई के प्रति उदासीन हैं जिसके कारण कर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर ड्यूटी निभा रहे हैं.