22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने लगाये कई आरोप

कैरो-लोहरदगा़ : कैरो पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसके तहत पंचायत के 14वें वित्त आयोग व मनरेगा के तहत सभी योजनाओं का निरीक्षण कॉपी व शिकायत के आधार पर ग्रामीणों से स्वयं इसका निर्णय लेने की बात कही गयी. इस पर अलग-अलग सजा की भी बात […]

कैरो-लोहरदगा़ : कैरो पंचायत में सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ इसके तहत पंचायत के 14वें वित्त आयोग व मनरेगा के तहत सभी योजनाओं का निरीक्षण कॉपी व शिकायत के आधार पर ग्रामीणों से स्वयं इसका निर्णय लेने की बात कही गयी. इस पर अलग-अलग सजा की भी बात कही गयी.

बैठक में संबंधित अधिकारी पर कार्यवाही किये जाने को ले जूरी टीम से निर्णय लिया गया. डोभा तथा सिचाई कूप में विलंब मजदूरी भुगतान को 12 जुलाई से पहले होनेवाले प्रखंड जनसुनवाई से पूर्व भुगतान किये जाने की बात कही गयी. मौके पर बजरंग उरांव द्वारा योजना से संबंधित जानकारी नहीं दिये जाने की बात कही गयी. गणेश उरांव का कूप निर्माण अपनी जमीन पर न होकर नगीना महली के जमीन पर हो रहा था और जब इसकी शिकायत नगीना महली द्वारा की गयी तब निर्माण कार्य रोक दिया गया़ इस कारण कुआं धंस गया.

इस जमीन की दो वर्षो की क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए जमीन समतलीकरण करने की मांग की. लाछो देवी, समीमा खातून, गोपाल बैठा, चरकी देवी, गूंगी देवी ने कहा कि मार्च महीने में कूप निर्माण में कार्य किये हैं और अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुआ है. विनोद पांडे, एनुल अंसारी सहित कुआं के लाभुकों द्वारा घटिया ईंट, कम सीमेंट, तिरपाल आदि नहीं मिलने या कम मिलने की बात कही गयी.

अलग-अलग शिकायत पर अलग-अलग दंड भी पारित किया गया. साथ ही कई मामलों का निबटारा एक सप्ताह से 10 दिनों के अंदर करने व कई शिकायतों का निराकरण अलग-अलग तरीके से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अंकेक्षण दल के विशेश्वर महतो ने प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई में जाने की बात कही. मौके पर मुखिया गौतरी देवी, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, सचिव दुर्गा भगत, रोजगार सेवक नंदा भगत, अनवर अंसारी, विरेंद्र महली, राजू महतो, कलेश महली, अमित महतो, संदीप राम सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें