अतुल रंजन ने सेन्हा सीओ का पदभार लिया
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा अंचलाधिकारी के रूप में अतुल रंजन ने बीडीओ अमिताभ भगत से पदभार ग्रहण किया. मौके पर सीओ ने अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में राजस्व वसूली की स्थिति और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना और आम […]
सेन्हा-लोहरदगा़ : सेन्हा अंचलाधिकारी के रूप में अतुल रंजन ने बीडीओ अमिताभ भगत से पदभार ग्रहण किया. मौके पर सीओ ने अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में राजस्व वसूली की स्थिति और सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली.
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना और आम जनता का हित ही उनकी पहली प्राथमिकता है. मौके पर राजस्व कर्मचारी दिवस कुमार को अंचल निरीक्षक का पदभार दिया गया. इस अवसर पर दिवस कुमार, अंबिका बड़ाईक, गीता सिंह, चंद्रकिशोर भगत, चंद्रप्रकाश मेहता, विनय सिंह, रामलगन राम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.