कांवरियों का जत्था पहाड़ी मंदिर गया
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर दुर्गापूजा समिति के वार्ड पार्षद शशि कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था पहाड़ी मंदिर रांची के लिए पैदल रवाना हुआ. कांवरियों का दल हटिया मोहल्ला, तिवारी दुर्गा, राणा चौक, महावीर चौक, शास्त्री चौक, थाना टोली ,अमला टोली, पावरगंज चौक होते हुए कचहरी रोड ,बाबा […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर दुर्गापूजा समिति के वार्ड पार्षद शशि कुमार वर्मा के नेतृत्व में कांवरियों का जत्था पहाड़ी मंदिर रांची के लिए पैदल रवाना हुआ.
कांवरियों का दल हटिया मोहल्ला, तिवारी दुर्गा, राणा चौक, महावीर चौक, शास्त्री चौक, थाना टोली ,अमला टोली, पावरगंज चौक होते हुए कचहरी रोड ,बाबा मठ साइडिंग, ब्लॉक, किस्को मोड, पतराटोली होते हुए शंख नदी पहुंचा. जहां कांवरिया नदी में स्नान कर पूजा करने के पश्चात रांची पहाड़ी मंदिर के लिए निकले. कांवरियों का दल भोले बाबा की जय का नारा लगाते हुए आगे बढ़े. कांवरियों के दल के लिए अल्पाहार की व्यवस्था पूजा समिति के शशि कुमार वर्मा द्वारा कराया गया. ये कांवरिये कुडू एवं सोंस में जलपान करने के पश्चात लगातार पैदल चले.
कांवरियों का जत्था कमड़े में रात्रि विश्राम के बाद सोमवार की सुबह पहाड़ी मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे. इस आयोजन में उज्जवल खत्री, विकास वर्मा, मुकेश महतो ,प्रदीप खत्री ,अजय सोनी, हेमन्त वर्मा, अनूप गुप्ता, रंजीत गुप्ता सहित सैकड़ों कांवरियां शामिल हैं.