झामुमो ही राज्य का विकास कर सकता है

कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के विश्रामगढ़ में युवा जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई. इसमें पार्टी संगठन संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मोजम्मील अहमद ने विभिन्न राजनीतिक दल छोड़ कर झामुमो का दामन थामनेवाले दर्जनों लोगों को माला पहना कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 12:04 PM
कुड़ू (लोहरदगा) : प्रखंड के विश्रामगढ़ में युवा जिला अध्यक्ष मोज्जमिल अहमद की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक हुई. इसमें पार्टी संगठन संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया.
मौके पर युवा जिला अध्यक्ष मोजम्मील अहमद ने विभिन्न राजनीतिक दल छोड़ कर झामुमो का दामन थामनेवाले दर्जनों लोगों को माला पहना कर पार्टी मे स्वागत किया. मौके पर युवा जिलाध्यक्ष मोजम्मील अहमद ने कहा कि भाजपा से राज्य का विकास संभव नहीं है . भाजपा पर हमले करते हुए कहा की भाजपा की सरकार झारखंड को लूटने में लगी है. झारखंड का विकास अगर कोई पार्टी कर सकता है, तो वह झारखंड मुक्ति मोरचा . क्योंकि झारखंड मुक्ति मोरचा का इतिहास झारखंड की जनता के लिए हमेशा से संघर्ष से भरा रहा है . जब से राज्य मे भाजपा सत्ता मे आयी है. दलित और मुसलमानों पर लगातार हमले हो रहे हैं.
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष सुखदेव उरांव ने कहा कि झारखंड की विकास झारखंड मुक्ति मोरचा ही कर सकता है. इस लिए पार्टी संगठन की बातों को हर गांव में घर -घर तक पहुंचाने की जरूरत है. झारखंड मुक्ति मोरचा पूर्ण बहुमत में आयेगी, तो निश्चित रूप से झारखंड का विकास होगा. बैठक में मुख्य रूप से सुखदेव उरांव, अजहर इकबाल, युसुफ सौदागर, नागेंद्र, सुशील उरांव, विजय उरांव, शंकर, लियाकत, सरताज, नसीम,असगर, संजय,लगनू, राजेश सरतू पहान, सुकरा, नारायण मुंडा, हान्दू महली समेत पाटी के कार्यकर्ता, सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version