संप्रदाय को लेकर जिला कोई भी हालत में अशांत न रहे : डीआइजी

डीआइजी ने अपराध नियंत्रण तथा जिले की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया लोहरदगा : दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वेणुकांत होमकर के लोहरदगा पहुंचने पर एसपी कार्तिक एस ने उनका स्वागत किया. मौके पर डीआइजी ने एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण एवं जिले की विधि-व्यवस्था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:19 AM
डीआइजी ने अपराध नियंत्रण तथा जिले की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया
लोहरदगा : दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अमोल वेणुकांत होमकर के लोहरदगा पहुंचने पर एसपी कार्तिक एस ने उनका स्वागत किया. मौके पर डीआइजी ने एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण एवं जिले की विधि-व्यवस्था का जायजा लिया.
मौके पर श्री होमकर ने कहा कि जिले में सांप्रदायिक ताकतों पर पुलिस अपनी नजर रखे. उन्होंने कहा कि संप्रदाय को लेकर जिला कोई भी हालत में अशांत न रहे. यह जिम्मेवारी हर पुलिस अधिकारी की बनती है. उन्होंने सभी विधि व्यवस्था को ठीक रखते हुए सूचना तंत्र को मजबूत करने पर बल दिया. उन्होंने उग्रवाद तथा अपराध को नियंत्रण करने के लिए लगातार क्षेत्र में अभियान चलाने की बात कही़ साथ ही समय-समय पर वाहन जांच अभियान चलाने की बात कही. बैठक के बाद डीआइजी सदर अस्पताल स्थित सेंट्रल कंट्रोल रूम पहुंच कर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.
वे कंट्रोल रूम के प्रभारी अजय कुमार से पूरी स्थिति की जानकारी ली. मौके पर डीएसपी आशिष कुमार महली, एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, संजय कुमार, अजय कुमार, सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, कुड़ू थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद, सेन्हा थाना प्रभारी जगरनाथ उरांव, कैरो थाना प्रभारी रामाशीष पासवान, किस्को थाना प्रभारी अनिल तिवारी, भंडरा थाना प्रभारी जगलाल मुंडा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version