योजनाओं में अनियमितता पर अलग-अलग दंड लगाया
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड स्तरीय मनरेगा तथा 14 वें वित्त आयोग का सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई कार्यक्रम डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय परिसर स्थित ऑडीटोरियम भवन में प्रखंड उप प्रमुख दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई. कैरो प्रखंड के सभी छह पंचायतों द्वारा दो जुलाई के पंचायत जनसुनवाई से आये प्रखंड स्तर पर जन समस्या को […]
कैरो-लोहरदगा : प्रखंड स्तरीय मनरेगा तथा 14 वें वित्त आयोग का सामाजिक अंकेक्षण जन सुनवाई कार्यक्रम डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय परिसर स्थित ऑडीटोरियम भवन में प्रखंड उप प्रमुख दिलीप सिंह की अध्यक्षता में हुई.
कैरो प्रखंड के सभी छह पंचायतों द्वारा दो जुलाई के पंचायत जनसुनवाई से आये प्रखंड स्तर पर जन समस्या को जनता से सहमति लेते हुए विभिन्न योजनाओं में की गयी अनियमितता पर अलग-अलग दंड लगाया. किसी पर हजार रुपये तो किसी योजना पर पांच सौ रुपये साथ ही बड़ी अनियमितता पर 10 हजार रुपये भी जुर्माना सबंधित पदाधिकारी पर लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर जनता ने कैरो जूरी सदस्य पर सवाल उठाते हुये कहा कि बीडीओ से जूनियर किसी भी प्रखंड कर्मी को जूरी सदस्य नहीं रखें साथ ही सभी दोषी कर्मी पर दंड का निर्धारण करें और विकास कार्यो पर पारदर्शिता जनता के साथ हो. इस जनसुनवाई के जूरी सदस्य जिला परियोजना पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, पंचायत राज्य पदाधिकारी कौशलेश झा, जिला परिषद सदस्य पूनम मिंज, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, महिला प्रसार पदाधिकारी नूतन कुमारी शामिल थे़
इस मौके पर बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, सामाजिक अंकेक्षण सदस्य विशेश्वर महतो, संतोष सिंह, सुरेंद्र दास, सूरज मोहन साहू, अनवर अंसारी, मुखिया गौतरी देवी, सूर्यमनी उरांव, विजय एक्का, सुनील चंद्र कुंवर, दुर्गा भगत, नंदा भगत, रेयाज अंसारी, मंसूर अंसारी, परवेज अख्तर, अमित महतो, सुधीर कुमार, पंचम एतवा पहान, हिबजुल रहमान, अजय कच्छप, विनोद पांडे, ऐनुल अंसारी, राजू महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.