लोहरदगा में 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया युवक

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र केरघुनंदन लेन में एक व्यक्ति आज 11 हजार वोल्ट की बिजली के तार की चपेट में आ गया. उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. डाॅक्टरों ने वहां उसका प्राथमिक उपचार किया. डाॅक्टरों ने बताया कि युवक की जान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2017 11:02 AM

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र केरघुनंदन लेन में एक व्यक्ति आज 11 हजार वोल्ट की बिजली के तार की चपेट में आ गया. उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया है. युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. डाॅक्टरों ने वहां उसका प्राथमिक उपचार किया. डाॅक्टरों ने बताया कि युवक की जान को कोई खतरा नहीं है.

बताया जाता है कि युवक किसी काम से अपनी छत पर गया था. इसी दौरान बिजली के तार के संपर्क में आ गया और उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया. यह हाइटेंशन तार उसकी छत के ऊपर से गुजरी है.

इस क्षेत्र में कई लोगों के घरों की छत के ऊपर से यह तार गुजरती है. इससे लोगों की जान खतरे में है. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए. या तो घरों की छतों के ऊपर से गुजरनेवाले बिजली के तार को हटाया जाये या कवर्ड वायर लगाया जाये.

Next Article

Exit mobile version