काफी दिन तक हलका कर्मचारी या सीआइ के आइडी में पड़ा रहता है आवेदन
कैरो-लोहरदगा़ : अंचल कार्यालय कैरो में अंचल अधिकारी अनुज बांडो की अध्यक्षता में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की बैठक हुई. इसमें सीओ द्वारा ससमय सभी प्रमाण पत्रों का निराकरण करने, सभी आवेदनों के लिए अलग-अलग रजिस्टर तैयार करने, पंचायत भवन में बैठ कर काम करने तथा पंचायत स्वयंसेवक द्वारा भी सहयोग लेने की बात कही गयी. इस मौके पर प्रज्ञा केंद्र संचालकों द्वारा भी अपनी समस्या रखने को कहा गया़ इस पर संचालकों ने बताया कि अधिकतर आवेदन का इंट्री समय पर कर दिया जाता है़ किंतु हल्का कर्मचारी या सीआइ के आइडी में काफी समय तक पड़ा रहता है या फिर काफी दिन बीत जाने के बाद कुछ त्रुटि निकाल कर आवेदन वापस कर दिया जाता है़ जबकि आवेदन को एक बार आवेदक द्वारा अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी से दिखा कर ही प्रज्ञा केंद्र में जमा किया जाता है.लेकिन आवेदकों द्वारा शिकायत सिर्फ प्रज्ञा केंद्र के संचालकों के संबंध में किया जाता है.
सभी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अंचलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों को निर्देश दिया जायेगा की संबंधित प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से या स्वयं से सभी आवेदनों का निपटारा करें ताकि समय पर प्रमाण पत्र निर्गत हो सके. मौके पर पीएमजी दिशा कार्यक्रम के जिला समन्वयक ने सभी पंचायतों में 20 घंटे का नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कराने की बात कही़ इसके लिए ग्रामीणों को कंप्यूटर शिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. मौके पर सीएसी के प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार, दिलीप सिंह, अरशद अंसारी, मृत्युंजय तिवारी, नौशाद अंसारी, अवध किशोर साहू, संजय साहू, राजेश सहित सढ़ाबे, कैरो, गजनी, नरौली, हनहट, गुड़ी पंचायत के प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे.
