माह के छह और 20 तारीख को डीलर बैठक करें

सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों की बैठक आपूर्ति पदाधिकारी सत्काम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि 24 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत आधार नंबर को बैंक खाता से जोड़ना अनिवार्य है. बैठक में अयोग्य लाभुकों को हटा कर सूची जमा करने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2017 11:32 AM
सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड के सभागार में प्रखंड क्षेत्र के जन वितरण दुकानदारों की बैठक आपूर्ति पदाधिकारी सत्काम श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. इसमें सभी डीलरों को निर्देश दिया गया कि 24 घंटे के अंदर शत-प्रतिशत आधार नंबर को बैंक खाता से जोड़ना अनिवार्य है.
बैठक में अयोग्य लाभुकों को हटा कर सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि 15 जुलाई तक सभी कार्डधारियों का नाम डाउनलोड करें और इपोश मशीन के माध्यम से अनाज का वितरण करें. अप्रैल माह का केराेसिन लाभुकों की सूची भी जमा करें. बैठक में लापरवाही बरतने वाली लक्ष्मी महिला मंडल, बिरसा महिला मंडल, सेवा महिला मंडल को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया.
बैठक में कहा गया कि प्रत्येक माह के छह आैर 20 तारीख काे डीलर बैठक करें और भौतिक सत्यापन अभिलेख प्रत्येक माह के पांच तारीख को कार्यालय में जमा करें. मौके पर अजय साहू, केशो ठाकुर, फिरोज आलम, नारायण महतो सहित अन्य डीलर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version