ट्रक ओनर एसोसिएशन की हड़ताल समाप्त

लोहरदगा़ प्राइवेट माईंस मालिकों तथा ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक होटल नोवेल्टी में हुई. इसमें अमतीपानी तथा कुजाम से चलने वाले ट्रकों का नया भाड़ा तय करते हुए तीन दिनों से चली आ रही ट्रकों की हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गयी़ इस दौरान नया भाड़ा के साथ-साथ भुगतान की तिथि और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 10:39 AM
लोहरदगा़ प्राइवेट माईंस मालिकों तथा ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक होटल नोवेल्टी में हुई. इसमें अमतीपानी तथा कुजाम से चलने वाले ट्रकों का नया भाड़ा तय करते हुए तीन दिनों से चली आ रही ट्रकों की हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की गयी़ इस दौरान नया भाड़ा के साथ-साथ भुगतान की तिथि और अन्य बिंदुओं के समझौता पत्र पर दोनों पक्षों ने हस्ताक्षर किये.

मौके पर विकास कुमार सिंह, रिंकू महेंद्रू, राजू सिंह, मनोज जायसवाल, कवलजीत सिंह, साबिर खान, विनोद सिंह, अभय सिंह, मो आलम, विजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुमार, मुंद्रिका यादव, शकील अंसारी, मो मिंटू, महबूब अंसारी, मो बबलू, बासुदेव महतो, मो इम्तियाज, शकील खान, सुमित विश्वकर्मा, ब्रज सिंह, जवाहर अग्रवाल, मनोज गुप्ता, अनवर अंसारी, एनामुल अंसारी, संजीव शर्मा, जतरू मुंडा, रहमत अंसारी, सुनिल भगत, चंदन यादव, शशि वर्मा, मो अमानुल्लाह, कृष्णा महतो आदि मौजूद थे.