प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण, बीमारी से मुक्ति दिलाना सीएम का सपना

कुड़ू (लोहरदगा): खड़िया गैस एजेंसी लोहरदगा के तत्वावधान में प्रखंड परिसर चौक के समीप कुड़ू सब डीलर खड़िया गैस एजेंसी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया . गैस वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2017 11:58 AM
कुड़ू (लोहरदगा): खड़िया गैस एजेंसी लोहरदगा के तत्वावधान में प्रखंड परिसर चौक के समीप कुड़ू सब डीलर खड़िया गैस एजेंसी के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया . गैस वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है माताओं को दमा एवं टीबी की बीमारी से मुक्ति दिलाना है. आनेवाली पीढ़ी को इस बीमारी की जद में नहीं आने देना है.

इसके लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ पूरे देश में किया गया है. जितने भी बीपीएल कार्डधारी हैं, सभी को धुआं से दूर रखने एवं लकड़ी, खरपतवार से होने वाली बीमारियों से बचाना है, इसके लिए सभी को जागरूक होकर सहयोग करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री का सपना साकार तभी होगा, जब सभी इसका लाभ लें .

इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मिलनेवाले गैस में बीमा भी किया गया है. किसी प्रकार की अनहोनी होने पर लाभुक परिवार की बीमा राशि सरकार भुगतान करेगी. मौके पर खड़िया गैस एंजेसी के संचालक अनिता कुमारी ने लाभकों को कई जानकारी दी. समारोह मे कुड़ू डीलर संजय कुमार शाहा, भाजपा नेता संजय चौधरी, प्रदीप प्रसाद, मनीष प्रकाश डुंगडुंग, नवल किशोर साहू, साधु उरांव, जमुना पासवान, दर्शन महली समेत कई मौजूद थे. मौके पर योजना के तहत 24 लाभुकों के बीच गैस चूल्हा, गैस सिलिंडर, पाइप समेत अन्य सामान दिया गया .