नगरपालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हारूण रशीद का निधन

लोहरदगा : नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हारूण रशीद का निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करनेवालों का तांता उनके घर पर लग गया. स्वभाव से मृदुभाषी एवं मिलनसार हारूण रशीद के निधन पर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 12:44 PM

लोहरदगा : नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सह जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष हारूण रशीद का निधन हो गया. वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही शोक व्यक्त करनेवालों का तांता उनके घर पर लग गया. स्वभाव से मृदुभाषी एवं मिलनसार हारूण रशीद के निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत, नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का, नप उपाध्यक्ष सुबोध राय, पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने हारूण रशीद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों ने सच्चे वृद्ध नेता खो दिया है. जिला कांग्रेस कमेटी ने भी हारूण रशीद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

शोक व्यक्त करनेवालों में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आलोक कुमार साहू, साबीर खान, साजिद अहमद चंगु, सजीद लकड़ा, रशीद खान, शाहिद अहमद वेलू, मोहन दुबे, कमल केशरी, जफर खान, लाल धनंजय नाथ शाहदेव, उमेश्वर नाथ तिवारी, कुणाल अभिषेक, पवन गौतम, अनिल कुमार, राजू कुरैशी, डॉ रामेश्वर उरांव, हाजी शकील अहमद, अजय शाहदेव, अशोक यादव, सुखैर भगत, अब्दुल जब्बार अंसारी, फहीम कुरैशी, फिरोज राही, कमरूजमा कुरैशी, प्रो कुद्दुश कुरैशी, लुकमान अंसारी, सहादत हुसैन, जमील खान, शाहिद अहमद, रउफ अंसारी, नेहाल कुरैशी, मुतर्जा खलिफा, नईम खान, मुमताज अंसारी,वार्ड पार्षद राजीव रंजन, अरुण वर्मा, प्रमोद राय, शशी वर्मा, दिनेश पांडेय, हाजी सज्जाद खान, ओमपाल उरांव, अशोक रजक, रवि नारायण महली, आदिल करीम, अमीय कुमार गुप्ता का नाम शामिल है.

इधर आजसू पार्टी ने भी हारूण रशीद के निधन पर शोक व्यक्त किया है. शोक व्यक्त करनेवालों में कवलजीत सिंह, सूरज अग्रवाल, लाल गुडू, सुनैना कुमारी, राम लखन प्रसाद, राजीव गुप्ता, कलीम खान, मीर आरिफ, सरवर खान, महबूब अंसारी, मो बबली, एकरामूल अंसारी का नाम शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version