पलामू के चार लोगों के साथ लोहरदगा के सिठियो में कोयल नदी में बही एंबुुलेंस मिली

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो में कोयल नदी में बही एंबुलेंस मिल गयी है. एंबुलेंस घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर मिली. बुधवार अहले सुबह सीठियो में कोयल नदी में एंबुलेंस बह गयी थी, जिसमें पलामू के चार लोग सवार थे. सभी एक मरीज को लेकर डालटेनगंज से रांची आ रहे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 10:20 AM

लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सिठियो में कोयल नदी में बही एंबुलेंस मिल गयी है. एंबुलेंस घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर मिली. बुधवार अहले सुबह सीठियो में कोयल नदी में एंबुलेंस बह गयी थी, जिसमें पलामू के चार लोग सवार थे. सभी एक मरीज को लेकर डालटेनगंज से रांची आ रहे थे. इनमें से दो लोगों (एक पुरुष और एक महिला) के शव गुरुवार को बरामद हो गये थे. दो अन्य लोगों के शव अब तक बरामद नहीं हुए हैं.

आखिर ऐसा क्‍या लिख दिया सोवेंद्र शेखर ने कि उद्वेलित हुए आदिवासी लेखक और सामाजिक कार्यकर्ता

ज्ञात हो कि गुरुवार को दो शव सेन्हा थाना क्षेत्र के कोरांबे के पास झाड़ियों में फंसे मिले. इनकी पहचान कौशल कुमार (28) और उसकी चचेरी बहन आभा प्रिया (18) के रूप में हुई. इसके बाद भी एनडीआरएफ की टीम बोट के माध्यम से एंबुलेंस एवं उसमें सवार गोपाल प्रसाद व उनकी पत्नी शांति देवी की तलाश कर रही है.

पलामू से शिक्षकों का एक दल भी गोपाल प्रसाद की तलाश में सिठियो पहुंच गया.

Next Article

Exit mobile version