बारिश थमने के बाद राहत कार्य में जुटा प्रशासन

लोहरदगा में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही वर्षा से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं सैकड़ों पर जगह-जगह पेड़ गिर गये. दर्जनों बिजली के खंभे गिर गये. लोग परेशान हैं. खेतों में लगी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 12:04 PM
लोहरदगा में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही वर्षा से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. 100 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं सैकड़ों पर जगह-जगह पेड़ गिर गये. दर्जनों बिजली के खंभे गिर गये. लोग परेशान हैं.
खेतों में लगी फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. कई पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हुए हैं. पहाड़ी इलाके की सड़कों की भी स्थिति खराब हो गयी है. सिठियो कोयल नदी का संपर्क पथ भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिसे पथ निर्माण विभाग के लोग दुरुस्त करने में लगे हैं. जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, लोहरदगा प्रखंड क्षेत्र में 11, भंडरा प्रखंड में 16, कैरो प्रखंड में 7, सेन्हा प्रखंड में 6, किस्को प्रखंड क्षेत्र में 17, कुडू प्रखंड क्षेत्र में 6, पेशरार प्रखंड क्षेत्र में 2 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. डीसी विनोद कुमार ने क्षतिग्रस्त घर के मालिकों को अविलंब राहत राशि मुहैया कराने का निर्देश अंचल अधिकारियों को दिया है. कई गांवों में प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रभावित लोगों के बीच अनाज का भी वितरण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version