एंबुलेंस मिला, दो लोग अभी भी लापता

लोहरदगा: कोयल नदी के बाढ़ में एंबुलेंस सहित बहे चार लोगों में से दो लोगों का पता अब तक नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार उनकी तलाश में लगी है. गोपाल प्रसाद एवं शांति देवी अभी तक लापता हैं. गुरुवार को कौशर किशोर तथा आभा प्रिया का शव बरामद किया गया था़ वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:21 AM

लोहरदगा: कोयल नदी के बाढ़ में एंबुलेंस सहित बहे चार लोगों में से दो लोगों का पता अब तक नहीं चल पाया है. एनडीआरएफ की टीम लगातार उनकी तलाश में लगी है. गोपाल प्रसाद एवं शांति देवी अभी तक लापता हैं.

गुरुवार को कौशर किशोर तथा आभा प्रिया का शव बरामद किया गया था़ वहीं शुक्रवार को सिठियो नदी में घटनास्थल से 150 मीटर की दूरी पर एंबुलेंस मिला. क्रेन की मदद से एंबुलेंस को निकाला गया. बाढ़ की चपेट में आने से एंबुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. एंबुलेंस मिलने की जानकारी मिलते ही डीसी विनोद कुमार, एसडीओ राज महेश्वरम सहित अन्य लोग सिठियो कोयल नदी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. एनडीआरएफ का 19 सदस्यीय दल लगातार शांति देवी तथा गोपाल प्रसाद की तलाश में जुटा है. एंबुलेंस में कौशल किशोर का कपड़ा भी बरामद किया गया है.

बताया जाता है कि एंबुलेंस को बाढ़ में डुबते देख कर कौशल किशोर तैर कर निकलने की नियत से अपना कपड़ा खोला था. दिन भर कोयल नदी में लोगो की भीड़ लगी रही. वहीं गोपाल प्रसाद के परिजन उनकी तलाश में परेशान हैं.

Next Article

Exit mobile version