कार्य के प्रति गंभीर नहीं रहनेवाले स्वयंसेवक हटाये जायेंगे
किस्को- लोहरदगा: अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम की अध्यक्षता में किस्को मॉडल प्रखंड के सभा कक्ष में बैठक हुई. इसमें किस्को तथा पेशरार प्रखंड क्षेत्र में राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर जमा नहीं होने के कारण राशन वितरण में हो रही परेशानी को लेकर एसडीओ ने सख्त कदम उठाया़ उन्होंने […]
एसडीओ ने कहा कि जो स्वयंसेवक कार्य के प्रति गंभीरता नहीं दिखायेंगे उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें स्वयंसेवक पद से हटाया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के स्वयंसेवक कार्य में दिलचस्पी दिखायें ताकि राशन कार्डधारियों की समस्या को शीघ्र दूर किया जा सके. 31 जुलाई तक काम पूरा करनेवाले स्वयंसेवकों को प्रति आधार कार्ड तीन रुपया अंचल कार्यालय की ओर से दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 45 हजार राशन कार्डधारियों का आधार कार्ड, बैंक खाता तथा मोबाइल नंबर जमा नहीं किये जाने से संबंधित मामला लंबित पड़ा हुआ है.
इसे दूर करने का सार्थक प्रयास जारी है. सभी कर्मियों के सहयोग से शीघ्र ही इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा. मौके पर पेशरार बीडीओ संजय सांडिल्य, किस्को बीडीओ सुरेंद्र उरांव, सीओ विशाल दीप खलखो, प्रधान लिपिक सुरेश ठाकुर सहित दोनों प्रखंड के स्वयंसेवक मौजूद थे.