किस्को प्रखंड क्षेत्र में बढ़ा मलेरिया का प्रकोप
किस्को- लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र में बरसात के आगमन होते ही मलेरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रखंड के खरकी पंचायत के सेमरडीह सहित अन्य गांवों में मलेरिया की चपेट में आकर दर्जनों लोग बीमार हैं. एक बार फिर किस्को प्रखंड को मलेरिया अपनी चपेट में लेता जा रहा है. क्षेत्र में मलेरिया और टाइफाइड […]
किस्को- लोहरदगा: प्रखंड क्षेत्र में बरसात के आगमन होते ही मलेरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. प्रखंड के खरकी पंचायत के सेमरडीह सहित अन्य गांवों में मलेरिया की चपेट में आकर दर्जनों लोग बीमार हैं. एक बार फिर किस्को प्रखंड को मलेरिया अपनी चपेट में लेता जा रहा है. क्षेत्र में मलेरिया और टाइफाइड के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है.
खरकी पंचायत के सभी गांवों में मलेरिया से दर्जनों मरीज ग्रसित हैं. खरकी पंचायत अंतर्गत सेमरडीह गांव निवासी पंचम किसान की पुत्री तारामनी, अभय सिंह, तिजइन भगत, सुकरी खेरवारिन सहित कोचा करम टोली निवासी दर्जनों ग्रामीण मलेरिया की चपेट में हैं.
खरकी पंचायत की मुखिया चांदमनी उरांव ने कहा कि अब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को की ओर से क्षेत्र में मलेरिया, डायरिया व टाइफाइड के रोकथाम के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है. डीडीटी का छिड़काव भी नहीं किया गया है. इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि मलेरिया से प्रभावित क्षेत्रों में शिविर लगाया जायेगा.