बलदेव साहू कॉलेज स्टेडियम में 15 अगस्त का मुख्य समारोह, टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा

लोहरदगा: समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक हुई़ इसमें कहा गया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनाना है. इसके आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि 15 अगस्त का मुख्य समारोह बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 10:23 AM
लोहरदगा: समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी विनोद कुमार की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बैठक हुई़ इसमें कहा गया कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम के साथ मनाना है. इसके आयोजन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. कहा गया कि 15 अगस्त का मुख्य समारोह बलदेव साहू महाविद्यालय स्टेडियम में आयोजित होगा. सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. इसी तरह अन्य सरकारी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया.
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे स्टेडियम की साफ-सफाई के साथ-साथ पूरे नगर की सफाई करायेंगे तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करायेंगे. स्वतंत्रता दिवस पर शहर में स्थित भीम राव अांबेडकर, सुभाषचंद्र बोस, शहीद एसपी अजय कुमार सिंह, बिरसा मुंडा, वीर बुद्धू भगत, डॉ राजेंद्र प्रसाद, महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जिले के अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया जायेगा. इस मौके पर ड्रील प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. संध्या समय सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर भवन में होगा. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया.

15 अगस्त के पूर्व बीएस काॅलेज स्टेडियम मे पैरेड का पूर्वाभ्यास डीएसपी के पर्यवेक्षण में आठ से 13 अगस्त तक किया जायेगा. राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के समय घोष बजाने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में उदघोषक के रूप में शिक्षक गणेश लाल तथा अरुण राम को जिम्मेवारी दी गयी. पूरे कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश डीसी ने सिविल सर्जन को दिया और कहा कि पूर्वाभ्यास के समय भी एंबुलेंस की व्यवस्था रखें. स्वतंत्रता दिवस पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण का भी निर्णय लिया गया. 15 अगस्त को पांच बजे पूर्वाह्न से 12 बजे मध्याह्न तक लोहरदगा शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. स्टेडियम में फायर ब्रिगेड की भी व्यवस्था का निर्देश डीसी ने जिला अग्निशाम पदाधिकारी को दिया.

बैठक में कहा गया कि 15 अगस्त को जिले में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में टॉप करनेवालों को नगर भवन में सम्मानित किया जायेगा. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर डीडीसी दानियल कंडुलना, अपर समाहर्ता रंजित कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, डीटीओ राजीव कुमार, डीइओ उर्मिला कुमारी, डीएसपी आशिष कुमार महली, डीडब्ल्युओ मधुमती कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गंगाराम ठाकुर, डॉ सुनिल मिंज, हिंडालको के अभय सिंह, उर्सुलाइन के अजय प्रसाद, अरुण राम, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version