कोरोना संकट के बीच लोहरदगा में 103 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के दुतिका सावित्री हॉस्पिटल छत्तर बगीचा लोहरदगा के प्रांगण में इंडियन रेड सोसायटी, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन और एमरजेंसी केयर के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डॉ एसएन चौधरी, डॉ नयन चौधरी, अरुण राम, देशराज गोयल, सजल कुमार एवं मनोरम एक्का ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. पेश है गोपी कुंवर की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2020 10:34 PM
an image

लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के दुतिका सावित्री हॉस्पिटल छत्तर बगीचा लोहरदगा के प्रांगण में इंडियन रेड सोसायटी, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन और एमरजेंसी केयर के संयुक्त तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन डॉ एसएन चौधरी, डॉ नयन चौधरी, अरुण राम, देशराज गोयल, सजल कुमार एवं मनोरम एक्का ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. पेश है गोपी कुंवर की रिपोर्ट…

इस अवसर पर डॉक्टर एसएन चौधरी ने इमरजेंसी केयर, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसिएशन तथा रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. इस दान से देने वाले की संपत्ति कुछ भी कम नहीं होती बल्कि किसी की जान बचाने का पुण्य जरूर प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि आगे भी दूतिका सावित्री हॉस्पिटल आप सभी के सहयोग से इस प्रकार का आयोजन करता रहेगा.

उन्होंने लॉकडाउन की विकट परिस्थितियों में भी इतनी बड़ी संख्या में रक्त दाताओं की उपस्थिति को अभूतपूर्व बताया. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अरुण राम ने कहा कि लोहरदगा जिला में अब रक्तदान के लिए लोग आगे आने लगे हैं. खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह देखा जा रहा है. रक्तदाता भाग्य विधाता होता है. लॉकडाउन के इस अवधि में रक्तदान करने का गौरव प्राप्त करने वाले सभी रक्तदाता असली हीरो हैं.

इस अवसर पर डॉ नयन चौधरी, वॉलंटरी ब्लड डोनर एसोसियेशन के अध्य्क्ष सह रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यक्रम प्रभारी देशराज गोयल, सचिव सजल कुमार, आईआरसीएस के कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, इमरजेंसी केयर के संस्थापक विक्रम चौहान ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. रक्तदान फिजिकल दूरी बनाकर किया गया. इसके लिए छह बेड लगाये गये थे. किसी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए चिकित्सा दल पूरी तरह से मुस्तैद थे.

डॉक्टर शंभूनाथ चौधरी स्वयं चिकित्सा दल का नेतृत्व कर रहे थे. चिकित्सा दल में उमेश प्रसाद, सदाम अंसारी, अभय कुमार, सुभाष कुमार, निर्भय कुमार इत्यादि शामिल थे. शिविर में आवश्यक व्यवस्था से रक्तदाताओं में उत्साह देखा गया. शिविर में कुल 103 रक्तदाताओं ने महादान किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी मनोरमा एक्का, सुकेश शर्मा, जगतपाल केसरी, पूर्व वार्ड पार्षद राजीव रंजन, हिमांशु केशरी, विशाल सहदेव, लाल प्रियांशु नाथ शाहदेव, सुधांशु कुमार साहू, शिखर यशराज, अवनीश केसरी, आदर्श राज मेहता, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, कौशल मित्तल, सत्यकेतु प्रजापति आदि उपस्थित थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Exit mobile version