पांचवें दिन भी नदी में बहे दंपती का सुराग नहीं
लोहरदगा: विगत बुधवार को आयी बाढ़ में सिठियो कोयल नदी में एंबुलेंस सहित चार लोग बह गये थे. बहने वालों में भाई-बहन का शव एवं एंबुलेंस बरामद कर लिया गया है, जबकि गोपाल प्रसाद व पत्नी शांति देवी का अता पता पांचवें दिन भी नहीं चल सका. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ में बहे लोगों की […]
लोहरदगा: विगत बुधवार को आयी बाढ़ में सिठियो कोयल नदी में एंबुलेंस सहित चार लोग बह गये थे. बहने वालों में भाई-बहन का शव एवं एंबुलेंस बरामद कर लिया गया है, जबकि गोपाल प्रसाद व पत्नी शांति देवी का अता पता पांचवें दिन भी नहीं चल सका. जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ में बहे लोगों की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है.
टीम द्वारा कोयल नदी पर लगातार खोजबीन की जा रही है. इसके बाद भी पांचवे दिन तक दो लोगों का पता नहीं चल सका. बाढ़ में बहे दो लोगों की खोज में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ की टीम एवं आस पास के गांव के लोग लगे हुए हैं, फिर भी दोनों का सुराग नहीं मिल सका है. इधर अखिल भारतीय धोबी महासंघ के तत्वावधान में समाज द्वारा खोजी दल का गठन कर एनडीआरएफ की टीम के साथ एकागुड़ी, जोगना, कोरांबे आदि स्थानों पर गये परंतु सफलता नहीं मिली.
धोबी महासंघ के सदस्यों ने प्रशासन से पैदल खोजी दल एवं खोजी कुत्ते का सहारा लेने की मांग कर रहे हैं. खोजी दल में धोबी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजू कुमार रजक, राहुल रजक, रामजित बैठा, जयधन बैठा, अशोक रजक, नरेश रजक, रामजित बैठा, खिलधर बैठा, विजय बैठा, सुरेश रजक, श्रवण कुमार, सुजित कुमार, सुधीर रजक, विकेश रजक, निरज रजक, ओम प्रकाश रजक, अशोक रजक, सुशील कुमार, जयधर कुमार, रोशन बैठा, दिलीप बैठा, विकास बैठा, सुरेश बैठा, गौतम अटल, आकाश बैठा, रंजन राज, रूपेश बैठा, अमित राज शामिल थे. खोजी दल द्वारा स्व कौशल किशोर रजक एवं उसकी चचेरी बहन आभा प्रिया की मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गयी.