विकास करनेवाला हो प्रतिनिधि

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव की चर्चायें चौक चौराहों में जोरों पर है. लोग किसके बीच मुकाबला होगा इसकी भी चर्चा कर रहे हैं. लोग स्वच्छ छवि एवं कर्मठ उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कुटमू रोड निवासी अनिल कुमार का कहना है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 6:15 AM

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव की चर्चायें चौक चौराहों में जोरों पर है. लोग किसके बीच मुकाबला होगा इसकी भी चर्चा कर रहे हैं. लोग स्वच्छ छवि एवं कर्मठ उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि बनाना चाहते हैं. लोकसभा चुनाव के मुद्दे पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कुटमू रोड निवासी अनिल कुमार का कहना है कि बहुत सोच समझ कर मतदान करें. बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई, नक्सलवाद के कारण देश विकास की दौड़ में पिछड़ता जा रहा है. ऐसे समय में र्जुरत है एक जागरूक एवं जुझारू जनप्रतिनिधि की. भंडरा निवासी देवेंद्र साहू का कहना है कि स्वविवेक से मतदान करें. जो समाज एवं देश को आगे बढ़ाने की क्षमता रखता हो.

कैरो निवासी जगदीश प्रसाद यादव का कहना है कि भ्रष्टाचार के कारण सुदूर गांवों का विकास नहीं हो पा रहा है. अभी भी बहुत सारे ऐसे गांव हैं, जहां के लोग दो जून की रोटी के लिए तरसते हैं. सामाजिक कार्यकर्ता खालिद साह का कहना है कि हमें एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुन कर संसद में भेजना है, जो पूरे देश के लिए सोच सके. ब्लॉक मोड़ निवासी उपेंद्र प्रसाद का कहना है कि हमारा सांसद तेज तर्रार हो. क्षेत्र का सवार्ंगीण विकास करें.

सामाजिक कार्यकर्ता रितेश प्रताप सिंह का कहना है कि जनता पांच साल में एक बार अपने वोट का इस्तेमाल करती है, इसलिए बहुत सोच समझ कर वोट देना होगा.

Next Article

Exit mobile version