फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पलक प्रथम एवं नयन को दूसरा स्थान
लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी टाइनी टास्क में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं राइम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी एवं कक्षा एक के लिए किया गया. प्रतियोगिता में नर्सरी के बच्चों ने घरेलू पशु, पालतू पशु एवं जंगली पशु के वेश भूषा में भाग लिया एवं कक्षा एक के बच्चों को सहयोगी के […]
लोहरदगा: ग्रेटर त्रिवेणी टाइनी टास्क में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं राइम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा नर्सरी एवं कक्षा एक के लिए किया गया.
प्रतियोगिता में नर्सरी के बच्चों ने घरेलू पशु, पालतू पशु एवं जंगली पशु के वेश भूषा में भाग लिया एवं कक्षा एक के बच्चों को सहयोगी के वेषभूषा में भाग लिया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के पलक राज प्रथम, नयन राज द्वितीय एवं निक्की टोप्पो एवं श्रुति
पांडेय तृतीय स्थान पर रहे. इसी प्रतियोगिता के कक्षा एक से सुदेग्या साक्षी प्रथम, प्रियांशु एवं संध्या द्वितीय एवं शुभ एवं अनिकेत तृतीय स्थान पर रहे. राइम्स प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग के कशिश प्रथम, सुधांशु, ओम भगत, अमन उरांव, अनन्या सिंघल द्वितीय एवं पलक राज तृतीय स्थान पर रही. मौके पर विद्यालय के प्रवीण सिंह, रघुवीर शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं अभिभावक मौजूद थे.