ऑब्जर्बर ने लिया वाहन जांच कार्य का जायजा

कुडू (लोहरदगा) : चुनाव आदर्श आचार संहिता कोषांग के ऑब्जर्बर एमसी चक्रवर्ती ने बुधवार को वाहन जांच, आदर्श आचार संहिता के पालन की जानकारी ली.कुडू पुलिस द्वारा दो स्थानों हेंजला पुलिस पिकेट के समीप एवं कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर बगीचा के समीप चेक पोस्ट लगाया गया है. ऑब्जर्बर ने सुबह लगभग 11 बजे सबसे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2014 6:10 AM

कुडू (लोहरदगा) : चुनाव आदर्श आचार संहिता कोषांग के ऑब्जर्बर एमसी चक्रवर्ती ने बुधवार को वाहन जांच, आदर्श आचार संहिता के पालन की जानकारी ली.कुडू पुलिस द्वारा दो स्थानों हेंजला पुलिस पिकेट के समीप एवं कुडू-चंदवा मुख्य पथ पर बगीचा के समीप चेक पोस्ट लगाया गया है. ऑब्जर्बर ने सुबह लगभग 11 बजे सबसे पहले बगीचा के समीप लगे चेक पोस्ट का अवलोकन किया. अपनी निगरानी में लगभग एक घंटे तक तमाम निजी वाहनों की सघन जांच करायी. इस दौरान पलामू प्रमंडल के कई विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक से वाहन जांच के नाम पर थोड़ी नोंकझोंक भी हुई.

ऑब्जर्बर श्री चक्रवर्ती इसके बाद हेंजला स्थित चेक पोस्ट पहुंचे एवं जांच अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किया. मौके पर बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव, थाना प्रभारी विनोद कुमार, सीओ छवि बाला बारला, सोना राम कोड़ा, गुलाब पासवान, राज कुमार साहू, संतोष कुमार सिंह, ज्ञान रंजन कुमार, अशोक राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version