सफलता के लिए दायित्वबोध का होना जरूरी : विधायक

लोहरदगा: सफलता के लिए दायित्वबोध का होना नितांत जरूरी है, उक्त बातें विधायक सुखदेव भगत ने कही. श्री भगत चुन्नीलाल हाई स्कूल परिसर में रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट तत्वाधान में आयोजित आठवां सलाना प्रतिभा सम्मान कार्टून प्रतियोगिता विजेता पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री भगत ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ अनुशासन समर्पण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 1:33 PM
लोहरदगा: सफलता के लिए दायित्वबोध का होना नितांत जरूरी है, उक्त बातें विधायक सुखदेव भगत ने कही. श्री भगत चुन्नीलाल हाई स्कूल परिसर में रामचंद्र प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट तत्वाधान में आयोजित आठवां सलाना प्रतिभा सम्मान कार्टून प्रतियोगिता विजेता पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे. श्री भगत ने कहा कि आत्मविश्वास के साथ अनुशासन समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जो भी विद्यार्थी अध्ययन-अध्यापन में अपने को समर्पित करेगा उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी. उपायुक्त विनोद कुमार ने कहा कि नि:स्वार्थ भाव से निष्काम रूप में यहां के प्रतिभाओं को सम्मानित करने का जो काम कर रही है वह सराहनीय है.

उन्होंने इस बात के लिए संस्था को धन्यवाद दिया कि स्वच्छ लोहरदगा स्वस्थ लोहरदगा विषय पर बच्चों को कार्टून बनाने के लिए प्रेरित किया. 15 अगस्त को लोहरदगा झारखंड का दूसरा जिला बन जाएगा जो खुले में शौच से मुक्त होगा. टेस्ट की ओर से लोहरदगा में सुविधायुक्त 14 गिरी बनाने को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं उस पर प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिल बैठकर समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.

यह अंतिम सत्य है इस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. इस मौके पर 2017 में मैट्रिक और इंटर परीक्षा में जिला टॉपरों को सम्मानित किया गया. अतिथियों को ट्रस्ट सचिव पौधे देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन नलिनी शर्मा ने किया. कार्यक्रम में डीइओ उर्मिला कुमारी, मदन मोहन पांडे. के अवतार, सी पुष्पा, सि जसिंता, आलोक कुमार साहू, सुरभि शंकर, किरन गुप्ता, उदयशंकर गुप्ता समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version