लोहरदगा/कुड़ू : सोनालिका ट्रैक्टर के अधिकृत डीलर रूद्रा ऑटोमोबाइल्स द्वारा कुड़ू में नयी शाखा का उदघाटन किया गया. उदघाटन रूद्र कुमार द्वारा पूजा अर्चना कर की गयी. इस मौके पर रूद्रा ऑटोमोबाइल्स के संचालक सह नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बलराम साहु ने कहा कि रूद्रा ऑटोमोबाइल्स लोहरदगा के किसानों की सुविधा के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है. किसान धरती के अन्नदाता हैं और आज हमें इस बात की खुशी है कि एक वर्ष के अंदर रूद्रा ऑटोमोबाइल्स की ये दूसरी शाखा खुली है.
यहां किसानों को सभी सरकारी बैंक से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी. टैक्टर सर्विसिंग की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध है. सोनालिका ट्रैक्टर भारत की सर्वप्रथम हेवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज है. श्री साहु ने कहा कि लोहरदगा जिला के ग्राहकों की सुविधा का हम विशेष ख्याल रखते हैं और यही कारण है कि आज लोहरदगा जिला में हर ओर सोनालिका ट्रैक्टर नजर आता है. भविष्य में ग्राहकों की सुविधा के लिए और बेहतर काम किया जायेगा.
मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे भारत में सोनालिका ट्रैक्टर सबसे पहले नंबर पर है. उदघाटन के मौके पर इंद्रमनी देवी एवं संजय पांडेय क्रमश: सोनालिका ट्रैक्टर के पहले एवं दूसरे ग्र्राहक बने जिन्हें रूद्र कुमार द्वारा ट्रैक्टर की चाबी दी गयी. इस अवसर पर विमला साहु, रश्मी कुमारी, शंभु साहु, बसंत साहु,जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी, सीबू साहु, मथुरा महतो, विनय अग्रवाल, पिंटू केशरी, प्रशांत खत्री, विरेंद्र गुप्ता, अनूप राय, विकास गुप्ता, अंजू देवी, अनिता देवी, संजय गुप्ता, बबई, मुकेश गुप्ता, प्रदीप साहु, छोटेलाल गुप्ता, मिथलेश वर्मा, संतोष कुमार, मो असलम, पप्पू, संदीप, प्रिंस वर्मा, अमित वर्मा, संजय खत्री, वार्ड पार्षद राजीव रंजन, पूर्व वार्ड पार्षद रउफ अंसारी, इंद्रमनी देवी, संजय पांडेय, रिंकु वर्मा, संजय प्रसाद, एन दूबे, कमलेश कुमार, रंजित चौधरी, रवि शंकर पांडेय, कलीम खान, ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे.